प्रतिभाओं को उभारने में सामाजिक संस्थाएं आगे आएं:उपमन्यु
दो दिवसीय नेशनल ताई कमांडो प्रतियोगिता संपन्न
मथुरा। मथुरा में ब्रिज स्पोट्र्स अकैडमी मैं चल रहे दो दिवसीय ताई कमांडो और कराटे नेशनल चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि ब्रजभूमि में प्रतिभाओं को उभारने में सामाजिक संस्थाएं प्रतिस्पर्धा की भावना से आगे आएं।
मथुरा में 2 दिन से चल रही ताई कमांडो और कराटे नेशनल चैंपियनशिप का आज दूसरे दिन के उद्धघाटन सत्र की शुरुआत बल्देव विधान सभा विधायक पूरन प्रकाश और अंजू सूद के द्वारा माँ स्वरस्वती के समक्ष दीप प्रजल्लित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 राज्य मैं यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आदि राज्य से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चो के प्रदर्शन को देख विधायक पूरन प्रकाश बेहद खुश हुए। उन्होंने खेल के बीच के एक मासूम बच्चे को गोद मे उठा लिया और उसे नगद 500 रुपये का पुरुष्कार दिया। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्सहित कर रही है जिससे खिलाड़ी न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन करे बल्कि अपने शहर और देश का नाम भी रोशन करें । वही अंजू सूद ने कहाँ की हर स्कूल में ऐसे खेलो का आयोजन कराना अनिवार्य होना चाहिए । इस प्रतियोगिता में मथुरा जिले की कराटे टीम अब्बल रही और प्रथम ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। तो वही दूसरा स्थान उन्नाव से आई टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वही तीसरे स्थान पर गोरखपुर की टीम ने कब्जा किया।
बता दें मथुरा में पिछले 2 दिन से ब्रिज स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वाधान में दो दिवसीय टाई प्रतियोगिता में 38 लड़कियों और 76 लड़कों ने भाग लिया। कराटे प्रतियोगिता में लड़कियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रुप से वंशिका शर्मा फलक श्वेता निधि शालिनी आदि थे। कार्यक्रम का समापन सत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनयूजेआई राष्ट्रीय सचिव और ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने यहां खेल रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खिलाडियों को बधाई दी और यहां सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया। इस अवसर पर ठाकुर अमित सिंह प्रधान, एवं भाजपा नेता ललित पाठक, कार्यक्रम संयोजक पत्रकार रवि चौधरी एवं पत्रकार मातुल शर्मा ने भी विजयी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मेडल भेंट किए। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रज स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा कराया गया था। इस पर आयोजक महेंद्र सिंह और अशरफ ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।