मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनवाने का विरोध

टॉप न्यूज़

मथुरा। मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विरोध राष्ट्रीय धनगर महासभा ने किया है।
राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी धनगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला। प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि मोची समाज अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 62 पर अधिसूचित है तथा जाटव, धुसिया, चमार जाति अनुसूचित जाति की सूची के क्रमांक 24 पर अधिसूचित है।
राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. यशपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2001 से अब तक मोची जाति के कितने प्रमाण पत्र बने हुए हैं, उनकी जांच कराने की कृपा करें एवं नए जाटव जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करना अभी स्थगित किया जाए।
राष्ट्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष रूपेश धनगर ने कहा कि मोची समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में आते हैं तो उन्हें जाटव जाति का जाति प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जा रहा है।
प्रार्थना पत्र देने वालों में राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर, राष्ट्रीय महासचिव डक्टर यशपाल सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर, जिला संरक्षक मेदाराम धनगर, जिला महासचिव धर्मवीर धनगर, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फतेह सिंह धनगर, जिला उपाध्यक्ष मुरारीलाल धनगर, रघुवीर धनगर, विनोद धनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर धनग,र पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसीराम धनगर, कन्हैया धनगर,मुकेश धनगर एडवोकेट , एडवोकेट संजय धनगर, स्वतंत्र धनगर ,पवन धनगर,चतुर सिंह धनगर,देवी सिंह धनगर आदि उपस्थित रहे।

Spread the love