रक्तदान ही हैं सबसे बड़ा दान:-अमित गोयल

देश

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राया के तत्वाधान में संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ जिला प्रचारक मनोज जी,सेवा भारती संगठन मंत्री सुनील जी एवं डा० राजेश अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रक्तदाता फाउंडेशन के सचिव कुशल अग्रवाल ने बताया की संस्था निरंतर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की मदद कर रही हैं।
अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया संघ का यह पहला राया का रक्तदान शिविर हैं,संघ सेवा कार्यो में आगे आकर सहयोग करता रहता है यह शिविर नगर एवम खंड के द्वारा आयोजित किया गया है।
कोर्डिंनेटर यतेंद्र फ़ौजदार एवं शुभम अग्रवाल ने बताया शिविर में कुल 74 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ जो सद्भावना ब्लड बैंक के रक्तकोष में एकत्रित किया जायेगा।
नगर कार्यवाह कपिल जी ने बताया रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है हर स्वस्थ व्यक्ति को 3 से 4 माह में 1 बार रक्तदान करना चाहिये।
कार्यक्रम संयोजक मयंक अग्रवाल जी एवम गोपाल खंडेलवाल के द्वारा सभी रक्तवीरो को स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिवानी चौधरी ने बताया संस्था राया से शुरू होकर आज पूरे देश मे कार्य कर रही है,हमें जहां भी आवश्यकता पड़ी सभी ने हमे भरपूर सहयोग दिया है।जिसका प्रतिफल है हम जरूरतमन्दों की मदद करने में सफल हो रहे है।शिविर में रुचि,सुबोध,नितिन,बँटी,महादेव,नवीन,कमलकांत,अभय,पवन
आदि ने रक्तदान किया।
शिविर में प्रीतम अग्रवाल ,प्रचार प्रमुख रवि जी,जिला प्रचारक मनोज जी,प्रवेन्द्र जी,अंकुर देवा प्रधान, गौरव अग्रबाल, भूपेश अग्रवाल,ब्रज मोहन वर्मा,संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रक्तकोष से संजीव सारस्वत,डॉक्टर प्रदीप पाराशर,डा० भूदेव,तरुण,यतेंद्र,सुशील,आदि उपस्थित रहे।

Spread the love