-जनपद में लक्ष्य 1,91,170 परिवारों को गोल्डन कार्ड बनाने का
-मथुरा में अभी तक 43,951 लाभार्थी परिवारों के सिर्फ 1,18,962 कार्ड ही बने हैं
-09 अगस्त तक विशेष “आयुष्मान पखवाड़ा” चलाया जायेगा
मथुरा I प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष “आयुष्मान पखवाड़ा” चलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने शासन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए पखवाड़े का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लक्षित परिवारो को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड शिविर तक लाने एवं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
जनपद मथुरा में कुल 1 लाख 91 हजार 170 परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल है I इसमें से 43951 लाभार्थी परिवारों के 1 लाख 18 हजार 962 कार्ड बनाये जा चुके हैं जबकि शेष छूटे पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड सोमवार से कैंप के माध्यम से बनाये जायेंगे I
आयुष्मान भारत अभियान 26 जुलाई से 9 अगस्त तक सभी ग्राम ,एवं शहरी क्षेत्रो में चलेगा अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान,पार्षद ,आशा,आगंवाडी कार्यकत्रियो से सम्पर्क करें I
नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ .मुनीष पौरुष ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक टीम द्वारा प्रतिदिन 100 कार्ड बनाया जायेगा। पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक कैंप स्थल पर जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवाये I
अब आयुष्मान कार्ड के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। अभियान में पंचायती राज ग्राम्य विकास विभाग और आईसीडीएस विभाग आदि का सहयोग भी लिया जायेगा। ऐसे सार्वजानिक स्थान पर शिविर का आयोजन किया जायेगा जहाँ लोग आसानी से पहुँच सकेंगे।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ मुनीष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहद ही फायदेमंद योजना है।
1450 बीमारियों का इलाज संभव
मथुरा। योजना के तहत कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निःशुल्क कराया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीँ है।
लक्षित परिवारों को प्रेरित कर शिविर में लाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा और आरोग्य मित्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति परिवार कम से कम एक कार्ड बनवाने पर पांच रुपये और एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपये दिए जायेंगे।
योजना में आप अपना नाम पता करें
• निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल करके.
• अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से भी जानकारी ले सकते हैं.
• जनसेवा केंद्र से पता कर सकते हैं.
• अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं.