रन-वे पर आया जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम, एग्रीमेंट हुआ साइन

बिज़निस ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ/ ग्रेटर नोएडा। एशिया के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अब रनवे पर आ गया है। गौतमबुद्धनगर के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण अनुबंध हो गया है। इसके तहत स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी व यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड – नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच कंसेशन एग्रीमेंट हो गया है।

दो महीने में जमा करना होगा परियोजना का मास्टर प्लान
एग्रीमेंट के तहत दो महीने में डवलपर यानी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को जेवर एयरपोर्ट परियोजना का मास्टर प्लान जमा करना होगा। इसके अलावा यूपी सरकार की ओर से भी स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट भी किया जाएगा। अगर करोना संक्रमण न होता तो यह कंसेशन एग्रीमेंट इस साल अप्रैल में ही हो जाता लेकिन लाकडाउन के चलते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहीं और एग्रीमेंट के लिए तारीखें आगे बढ़ानी पड़ीं। 

इस तरह बनेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

2023 से शुरु होंगी उड़ानें

गौतमबुद्धनगर की जेवर तहसील में पहले चरण की परियोजना के लिए 1332 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है और प्राधिकरण ने इसका कब्जा भी ले लिया। कंसेशन एग्रीमेंट के एक महीने के अंदर डवलपर को जमीन पर भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा। कंपनी कब्जा मिलते ही ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट  के लिए पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। चार चरणों की इस परियोजना पर  कुल लागत 29560 करोड़ रुपये आएगी। पहले चरण में दो रनवे बनेंगे और यह 2023 से चालू करने की योजना है। माना जा रहा है कि वर्ष 2023-27 के बीच इस एयरपोर्ट पर 12 मिलियन यात्री प्रति वर्ष साल यहां आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *