कैंट कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व मंत्री श्याम सुंदर
मथुरा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर कैंट काली मंदिर पर चल रहा धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। वार्ता विफल रही। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे और समर्थन दिया। नेताओं ने कहा कि कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
कैंट कार्यालय पर शनिवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। संविदा कर्मियों ने बैठक कर एकजुट रहने की अपील की। जब तक मांगें नही मानी जाती तब तक धरना-प्रदर्शन होगा। इधर कार्य बहिष्कार समाप्त करने को लेकर संविदा संगठन के नेताओं से अफसरों ने बातचीत की,लेकिन परिणाम कोई नहंी निकला। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे और संविदा कर्मियों से बातचीत की। उनकी मांगों की जानकारी की और प्रदर्शन का समर्थन किया।
इस मौके पर जिला कमेटी से कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश तोमर, जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा, मानसिंह, प्रदीप चौधरी, लाल सिंह, जगदीश, चकलेश्वर पांडे ,हरिशंकर शर्मा,पवन कुमार,विजय तोमर,लाल सिंह, महेन्द्र, जगदीश,रिंकेश,वासुदेव,गौरी शंकर,गुड्डू उर्फ प्रवेन्द्र कु मार, आदि उपस्थित रहे।