चीफ इंजीनियर ने बैठक कर दिए निर्देश, रात्रि एवं तड़के हो कार्रवाई
-उपभोक्ताओं को जागरूक करें मीटर से हो बिजली उपयोग
प्रयागराज। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर बैठक हुई। अभियान की प्लांनिग को लेकर चर्चा की गई। बिजली चोरी रोकने को हर संभव आवश्यक कदम उठाए जाएं। सुबह तड़के एवं रात्रि में कनेक्शनों को चेक किया जाए। चेकिंग के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर लें। उपभोक्ताओं को जागरूक करें कि वह समय पर बिल जमा करें। मीटर से ही बिजली का उपयोग करें।
यह निर्देश चीफ इंजीनियर प्रयागराज क्षेत्र इंजीनिर विनोद कुमार ने अधीनस्थ अफसरों को दिए। चेकिंग के साथ-साथ राजस्व वसूली पर भी ध्यान दें।
तुरंत कराएं बिजली चोरी की रिपोर्ट
प्रयागराज। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा विद्युत चोरी की रोकथम हेतु प्रस्ताव तथा कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु संदिग्ध इलाकों में मार्निग रेड एवं नाइट रेड किया जाएगी। विद्युत चोरी करते हुए पकडे़ जाने पर चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। शमन शुल्क एवं राजस्व निर्धारण कर वसूली की जाएगी।
यह रहे उपस्थित
बैठक में इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव, इंजीनियर एलपी चक्रवेदी, कल्याणी देवी, इंजी. पी. त्रिपाठी, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर आजाद, बीएन मिश्रा, प्रयागराज एवं प्रयागराज शहर के अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी के साथ अवर अभियन्ता स्तर तक के कार्मिक के अलावा विजिलेंस के अधिकारी उपस्थित थे।