- अधीक्षण अभियंता शहरी ए पी शुक्ला ने दी जानकारी, 49 नलकूपों को संयोजन का काम पूरा
- 20 हजार से अधिक घरों तक पानी पहुंचाने पर चल रहा है कार्य
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन के 20 हजार से अधिक घरों को शुद्ध पेयजल देने के लिए 93 नये नलकूप तैयार किये जा रहे हैं। इनमें 49 नलकूपों को बिजली कनेक्शन देने का काम पूरा हो गया है। शेष नलकूपों को उर्जिकृत करने का काम भी 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
अधीक्षण अभियंता शहरी श्री ए पी शुक्ला ने बताया कि मा. ऊर्जा मंत्री प. श्रीकान्त शर्मा जी के निर्देशानुसार नलकूपों को संयोजन देने व जलापूर्ति के लिए तैयार करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
संयोजनों के लिए नगर निगम से 4.86 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस कार्य के पूरा होने पर इसका लाभ मथुरा-वृन्दावन के हजारों परिवारों को होगा।
नगर निगम 15 अगस्त के बाद से स्थानीय लोगों के घरों तक चरणबद्ध तरीके से जलापूर्ति करेगा।
नगर निगम क्षेत्र में 1.25 लाख के करीब घर हैं। फिलहाल इनमें 65 हजार परिवारों को गंगाजल मिल रहा है। 25 हजार परिवारों की आवश्यकता भूजल से पूरी हो रही है। अन्य परिवारों को हैंडपम्प व अन्य साधनों से जल मिल रहा है।
शहर में नलकूपों की संख्या बढ़ने से गोकुल बैराज से आने वाली आपूर्ति प्रभावित होती है तो जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था लोगों को राहत देगी।
इन क्षेत्रों को होगा लाभ:
मल्लपुरा, चंद्रलोक कॉलोनी, जगन्नाथ पुरी, मधुबन एनक्लेव, लक्ष्मी नगर केशव धाम, गायत्री तपोभूमि के पीछे, मसानी पेट्रोल पंप के पास, चौकी बाग बहादुर, नवनीत नगर, बीएसए कॉलेज के सामने, रतन विश्वास हॉस्पिटल के सामने, कृष्णा बिहार, सिद्धार्थ पुरम, ठहरुआ रेलवे फाटक के पास, प्रीति बिहार कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, सौंख रोड कृष्णा नगर, राधिका विहार फेस टू, लक्ष्मी नगर जमुनापार, शांति नगर, कोटा कुंज नगर, राधिका विहार, राज विहार कॉलोनी, बुध विहार, नवादा, बलदेव पुरी एक्सटेंशन, सराय आजमाबाद, भागलपुर, ईशापुर, मुडेसी, अडूकी, धनगांव, बाद, रांची बांगड़, महाविद्या कॉलोनी, तारसी, आनंदपुरम, मीरा बिहार, रामनगर चिरंजी नगला, हरीधाम आनंदवन, पुष्पांजलि, महोली, बालाजीपुरम, ताजपुरा, सुदामा कुटी परिक्रमा मार्ग, राणावत घाट, दारूक पार्किंग,टेकमैन सिटी, हरी नगर, राधा माधव मंदिर के पास, मासूम नगर, राधापुरम पार्क, परिक्रमा मार्ग विष्णु लक्ष्मी नगर, मोक्ष धाम के पास, अवधपुरी, भूतेश्वर अखाड़ा के पास, बाकलपुर, इत्यादि।