नगर क्षेत्र मथुरा के संकुल शिक्षकों और अध्यापकों का किया गया मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ऑनलाइन उन्मुखीकरण

यूथ

मथुरा। मथुरा नगर क्षेत्र में 5 शिक्षक संकुल और कार्यरत अध्यापकों/ शिक्षामित्रों का विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों और दायित्वों के निर्वहन के उद्देश्य से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ऑनलाइन उन्मुखीकरण के अंतिम चरण का समापन 7 अक्टूबर 2020 को हुआ। कार्यक्रम में गूगल मीट पर बोलते हुए नगर के ARP सुधीर सोलंकी ने बताया कि अध्यापक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल्स का अध्ययन करेंगे और मॉड्यूल्स की बारीकियों को जानेंगे। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, लर्निंग आउटकम्स दक्षताओं के समेटे हुए प्रेरणा सूची और प्रेरणा सूची के व्यवहारिक पक्ष प्रेरणा तालिका को विस्तार से समझाया व ध्यानाकर्षण कक्षाओं के तीनों चरण की जानकारी साझा की।

सुधीर सोलंकी ने मीट में बोलते हुए आगे कहा कि कोविड-19 के बाद विद्यालय खुलते ही हम सभी को मिशन में जुटकर नगर क्षेत्र को प्रेरक ब्लॉक बनाना है।

सोलंकी ने डायट द्वारा ‘करके सीखो’ कार्यक्रम के अंतर्गत डीएलएड प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम के क्रम में सभी अध्यापकों से डायट लिंक पर सूचनाएं समय से अपलोड करने हेतु भी कहा।

बलवीर सिंह ARP द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत 21 सितम्बर 2020 से e- पाठशाला-2 प्रारम्भ हो चुकी है। इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों एव अभिभावकों के दायित्व से परिचित कराया गया और बताया कि सभी अध्यापकों को टाइम टेबल के अनुसार प्रत्येक सप्ताह विभाग से प्राप्त पाठ्यसामग्री को ऑनलाइन अभिभावकों तक पहुंचना है, एवं जो अभिभावक online whatsapp पर नही जुड़े हैं, उन्हें प्रत्येक सोमवार विद्यालय बुलाकर पाठ्यसामग्री से परिचित व उपलब्ध कराते हुए, प्रति सप्ताह निर्धारित समयानुसार बच्चों की प्रगति की लगातार जांच करनी है। और अभिलेख व्यवस्थित करने हैं।

प्रत्येक अध्यापक/ शिक्षामित्र द्वारा READ ALONG APP डाउनलोड कर नगर क्षेत्र का पार्टनर कोड सबमिट करेंगे तथा अभिभावकों के मोबाइल में इस app को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराएंगे ताकि घर पर बच्चे अपने पढ़ने के कौशल का विकास कर सकें।

ARP द्वय सुधीर सोलंकी और बलवीर सिंह ने नगर क्षेत्र के अभी अध्यापकों से मानव सम्पदा पोर्टल और दीक्षा app का शतप्रतिशत मर्जर कर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु कहा।

उन्होंने सभी अध्यापकों/ शिक्षामित्रों से कक्षा प्रबन्धन, प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण, अधिगम प्रक्रिया सम्बंधित मुद्दों, कक्षा के सकारात्मक सुधार के क्षेत्र सहित शिक्षण के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की।

मीट में शिक्षक संकुल मंजू चौधरी, रमाकांत शर्मा, ममता अग्रवाल, गायत्री सारस्वत, रोहित शिवहरे, अनीता कुमारी, निरुपमा अग्रवाल, कल्पना सिंह, सीमा यादव, अर्चना सिंह, अशोक शर्मा, प्रेमकिशोर शर्मा, रेनू चतुर्वेदी, पूनम गुप्ता प्रतिभाग करने के साथ साथ उपर्युक्त बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त कर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहयोग किया। नगर क्षेत्र के अध्यापक और शिक्षामित्र ने अलग- अलग गूगल मीट के माध्यम से जुड़कर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *