वायरल वीडियो से स्वास्थ्य विभाग में मचा तहलका
आनन फानन में कर्मचारी को हटाया
– पीड़ित युवक ने बनाई वीडियो
भरतलाल गोयल
फरह। फरह स्वास्थ्य केंद्र की कई दिन से एक वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया है। अपनी लाज बचाने के लिए अधिकारियों ने आनन-फानन में उक्त कर्मचारी को वहाँ से हटा दिया है।
2-3 दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो फराह स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है। 2 मिनट की इस वीडियो में 2-3 युवक बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। सामने कुर्सी पर बैठे एक पदाधिकारी सर्टिफिकेट बना रहे हैं। बनाने के बाद जैसे ही सर्टिफिकेट युवक को देते है और पैसे मांगते हैं। युवक 200 रुपये देता है। उक्त पदाधिकारी पैसे लेकर अपनी जेब में रख लेता है। वीडियो में युवक अपना नाम तन्मय बताता है और मोबाइल नंबर भी बताता है। बताये नंबर पर जब इस सम्वाददाता ने युवक से बात की तो उसने खुद के वीडियों में होने और पैसे देने की पुष्टि की। दूसरी ओर केंद्र अधीक्षक डॉ रामबीर ने वीडियो को फर्जी बताकर अस्पताल से कोई लेना देना नहीं बताया है। उन्होंने ये भी कहा है कि फिर भी वे जांच करवाएंगे।