जनपद में पुरुष भी नसबंदी कराने को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने लगे
नसबंदी ऑपरेशन के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव रहा अव्वल
मथुरा। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, इस बार इस थीम पर विश्व जनसंख्या दिवस विगत 11 जुलाई को मनाया गया। इस समय विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें छह दिन में मथुरा जनपद में नसबंदी के 90 आपरेशन हुए हैं। पुरुषों से ज्यादा महिलाए नसबंदी करवा रही हैं।
विगत 12 से 16 जुलाई के मध्य जो नसबंदी हुईं हैं, उनमें छाता में आज 17 नसबंदी के ऑपरेशन हुए। स्व डोरी लाल अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलदेव में 13 नसबंदी की गयी हैं जो दोनों का सर्वाधिक है। बलदेव के अलावा छाता, मांट, फरह, गोवर्धन, नौहझील आदि ब्लाकों में भी उम्मीद के अनुरूप महिलाएं नसबंदी कराने को घरों से निकल रही हैं। इस पखवाड़े में पुरुष भी नसबंदी करवा रहे हैं। शहर की महिला व पुरुषों की नसबंदी जिला अस्पताल के अलावा सूर्या क्लीनिक पर की जा रही हैं।
सीएमओ डा रचना गुप्ता लगातार ही इस पखवाड़े की प्रगति पर नजर रखे रही हैं। फैमिली प्लानिंग से जुड़े अधिकारी डॉ देवेंद्र अग्रवाल और डॉ चित्रेश के अलावा डीसीपीएम पारुल शर्मा भी प्रयासरत है कि इस पखवाड़े में ज्यादा से ज्यादा नसबंदी के ऑपरेशन हों। पुरुषों की नसबंदी भी करवाई जाएं। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा।
महिलाओं को वितरित की जा रहीं शगुन किट
मथुरा। जनपद में इससे पहले 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें नव विवाहिताओं व एक बच्चे के माता पिताओं से आशाओं ने संपर्क साधा। उनकी काउंसलिंग की गयी और स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने को बुलावा पत्र दिया।फिलहाल आशाएं घर घर जाकर महिलाओं को शगुन किट भी बांट रही हैं। इन किट में श्रृंगार का सामान और गर्भनिरोधक छाया गोली व कंडोम आज रखे गए हैं।
बास्केट ऑफ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों के बारे में समझाया जा रहा
मथुरा। लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस से समझाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जा रही है।
पात्र लाभार्थी को दो महीने के लिए गर्भनिरोधक गोली और कंडोम वितरित किया जा रहा है। इस दौरान अंतरा और पीपीआयूसीडी अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।