- जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, विधायक निधि से ऑक्सिजन प्लांट बनकर तैयार
- वात्सल्य ग्राम, मयूर संरक्षण केंद्र और सुनरख वन में किया वृक्षारोपण
- 80 नलकूप से 15 अगस्त के बाद से चरणबद्ध तरीके से 20 हजार घरों को मिलेगा नल का पानी
- यमुनापार कॉलोनियों में जल निकासी की व्यवस्था पर अगले माह से शुरू हो जाएगा काम
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा के निरीक्षण भवन में विकास कार्यों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने अस्पतालों में तैयारियों, घरों को पेयजल पहुंचाने और जलभराव से निपटने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में
मथुरा जनपद ऑक्सिजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि
विधायक निधि से जिला अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। इसकी क्षमता 667 लीटर/मिनट है। इसके पाइप लाइन का काम भी 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा। लगभग डेढ़ टन के इस प्लांट के अलावा पांच और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट की योजना पर काम चल रहा है। इनमें से तीन प्लांट तैयार हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की अधिकतम मांग 16 मीट्रिक टन तक गई थी। सरकारी व निजी 14 ऑक्सिजन प्लांट से 15 अगस्त तक करीब 20 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सिजन की उपलब्धता होगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछली लहर के दौरान टेस्टिंग क्षमता महज 300 थी जो लैब अपग्रेडेशन के बाद 1000-1200 के बीच है। ऊर्जा मंत्री ने पीडियाट्रिक आईसीयू और बेड्स का पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। डीएम को तैयारियों की लगातार निगरानी के निर्देश दिए।
शहर में पेयजल की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा-वृन्दावन में 80 नलकूप तैयार हो रहे हैं, इनका लाभ स्थानीय लोगों को 15 अगस्त के बाद से चरणबद्ध तरीके से मिलना शुरू हो जाएगा। इनसे पाइपलाइन के जरिये 20 हजार घरों तक नल का पानी पहुँचाया जाएगा। इनमें से 49 नलकूप लग चुके हैं व विद्युतीकृत हो चुके हैं, पाइप लाइन बिछाने पर काम चल रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यमुना पार के इलाकों में जल निकासी न होने की समस्या पर ऊर्जा मंत्री ने पांचों वार्डों में सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि तीन वार्ड के लिए 1.47 करोड़ की योजना तैयार है और अगले माह से कार्य शुरू हो जाएगा।
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने मथुरा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ऊर्जा मंत्री ने सुबह वृंदावन के वात्सल्य ग्राम, मयूर संरक्षण केंद्र और सुनरख वन में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि हरित ब्रज के लिए सभी धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों, अन्य राज्यों व जनपदों से मथुरा आने वाले रास्तों और यमुना के दोनों किनारों पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। ब्रज में आप सबके सहयोग से 31 लाख फलदार व छायादार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। हर ग्राम पंचायत में 3100 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि वृक्ष लगाएं व संरक्षण का संकल्प भी लें।