बिजली इंजीनियर हुए आक्रोशित, प्रबंधन को दी आंदोलन की चेतावनी

टॉप न्यूज़

अवकाश के दिन कार्य, लगातार बैठकें-वीसी पर नाराज हुए बिजली इंजीनियर
-अभियंता संघ की बैठक में सार्थक निराकरण की मांग, एकजुट रहने की अपील

मथुरा। अभियंता संघ की मासिक बैठक कैंट कार्यालय पर हुई,जिसमें प्रबंधन द्वारा अव्यवहारिक लक्ष्य , दूषित कार्य संस्कृति, उपकेंद्रों पर संसाधनों एवं कार्मिकों का अभाव, उचित इंफ्रा का अभाव इत्यादि के विरोध मे अभियंताओं ने नाराजगी व्यक्त की। इनका सार्थक निराकरण की मांग प्रबंधन से की गई। एक जुट रहने की अपील सभी से की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक वीसी, बैठकें कर अभियंताओं को उलझाए रखने, धरातल पर कार्य करने हेतु समय न देने, अभियंताओं को संसाधन और सुविधा मुहैया ना कराने, अवकाश के दिन लगातार कार्य करना, भय का वातावरण दे कर अभियंताओं को हतोत्साहित करने आदि सही नही है। बैठक में समस्त अभियंताओं से विस्तृत विचार विमर्श कर ज्वलंत समस्याओं के संबंध में प्रबंधन से सार्थक कदम उठाकर निवारण करने की अपील की।
विद्युत अभियंता संघ की की बैठक में निर्णय लिया कि यदि ऊर्जा निगमों में स्वस्थ कार्य का वातावरण एवं धरातल पर कार्य करने हेतु समय व संसाधन न दिए गए एवं अभियंताओं की ज्वलंत समस्यायों का निस्तारण नहीं किया गया तो शीघ्र ही सभी अभियंता प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

यह रहे मौजूद
इस मौके पर इंजीनियर प्रभाकर पांडेय, अक्षय राना, मनीष बंसल, समर्थ श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग ने तथा संचालन शाखा सचिव सचिन द्विवेदी ने किया।

Spread the love