मथुरा। कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत राजकीय मुड़ियो पूनों मेला को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इससे पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण मेले को निरस्त कर दिया गया था।
गोवर्धन का विश्वप्रसिद्ध मुड़िया पूनों मेला आषाढ़ माह की एकादशी से पूर्णिमा तक आयोजित होता है। इस मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष पूजा और परिक्रमा करने आते हैं। इस वर्ष यह मेला 20 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाना था। वर्तमान में देश विदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। इस महामारी से मथुरा भी अछूता नहीं है।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, उपजिलाधिकारी गोवर्धन/सहायक मेला अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन की संयुक्त समिति ने जिलाधिकारी को आख्या दी कि वर्तमान परिस्थिति में मुड़िया मेला में सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड गाइडलाइन का पालन कराना संभव नहीं हो पाएगा। समिति ने अपनी संस्तुति दी कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मुड़िया पूनों मेला को निरस्त किया जाए। संयुक्त समिति की इसी आख्या के आधार पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 20 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले मुड़िया पूनों मेला के आयोजन को लोक स्वास्थ्य और जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड़ को प्रतिबंधित करते हुए मेला के आयोजन को निरस्त किया है।