फूड विभाग की टीम ने रबड़ी के भरे दो सैंपल, किया चालान

देश

चेकिंग के दौरान पुलिस ने राया में रोकी थी गाड़ी
मथुरा। सादाबाद से राया आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो उसमें डिब्बों में रबड़ी भरी हुई थी। शक होने पर पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। टीम ने रबड़ी के दो संैपल भरे और चालान भी काटा।
रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मारूति वैन को रूकवाया। उसमें डिब्बे भरे हुए थे। खोलकर देखा तो उसमें रबड़ी थी। करीब डेढ़ क्विंटल रबड़ी बताई गई। गाड़ी सादाबाद से राया को आ रही थी। शक होने पर पुलिस ने फूड विभाग के अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर को इसकी सूचना दी। डा.गौरी शंकर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं सोमनाथ पहुंचे और रबड़ी की गुणवत्ता परखी। गाड़ी वाले से पूछताछ की। मौके पर दो नमूने रबड़ी के लिए। साथ ही चालान भी किया। जप्त की गई रबड़ी को गाड़ी वाले को दी। बताया गया कि यह रबड़ी सस्ते भाव से आती है और देहात में इसकी बिक्री होती है। इसका उपयोग कुल्फी एवं बर्फ वाले अधिक करते हैं।

Spread the love