जिले के नोडल अधिकारी ने पीपल, जिलाधिकारी ने बरगद, मुख्य विकास अधिकारी ने कदम का पौधा लगाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

ब्रेकिंग न्यूज़

‘‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ’’- नोडल अधिकारी

‘‘वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं’’-जिलाधिकारी

मथुरा। प्रदेश सरकार द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर मयूर माहेश्वरी ने विकासखण्ड नौहझील के अन्तर्गत ग्राम सभा वर्गी वर्गा में स्थित वन क्षेत्र में पीपल का पौधा लगाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश को जो हरा भरा करने का संकल्प लिया है वो आज साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में जो वृक्षारोपण कराया जा रहा है इससे निश्चित ही प्रदेश वासी लाभान्वित होगें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने जो पूरे प्रदेश को हराभरा बनाने का संकल्प लिया है उस संकल्प को हर जिले में वृहद वृक्षारोपण कराकर पूरा करे और उनका उचित देखभाल भी करें।
उन्होने कहा कि वृहद वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा और जन-जन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा।
तदोपरान्त नोडल अधिकारी ने विकासखण्ड सहित जनपद कई स्थानों में भ्रमण कर वृहद वृक्षारोपण का जायजा लिया और वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने डीएफओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी वृक्षों का औडिट कराएंगे। इसके साथ ही है सभी वृक्षों की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई माह में प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से जिले में वृक्षारोपण का प्रदेश सरकार द्वारा 31 लाख 12 हजार 103 का लक्ष्य दिया गया है। जो विभिन्न विभागों के माध्यम से जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण कराकर जनपद को और हरा-भरा किया जाएगा। वृहद वृक्षारोपण महाभियान के क्रम में आज रविवार 04 जुलाई, 2021 को विभिन्न विभागों के माध्यम से लाखों की संख्या में पौधे रोपित किये। जो विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवटिंत कर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
    जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है।

      उन्होने ने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वृक्षारोपण के महाकुम्भ के दौरान जितने भी वृक्ष लगाये गयें हैं उनका बेहतर ढंग से देखभाल भी किया जाए। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे भी अपने यंहा जितने पौधों का रोपण करें उनका देखभाल भी करें ताकि वे बड़ा होकर धरा के भूषण बन सके।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्षा धरा के भूषण है इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है तथा जल संचयन में भी सहायतायुक्त होते हैं। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि अपने-अपने घर पर एक वृक्ष अवश्य लगायें तथा उनकी देखभाल भी करें।

         जनपद मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान  मा0 विधायक गन एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, सहित मा0 जनप्रतिनिधियों ने वृक्ष लगाकर जनपद में वृहद वृक्षारोपण कर जनपद वासियों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

       नोडल अधिकारी के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मांट रामदत्त राम, प्रभागीय वनाधिकारी ए0 पी0 यादव ,पुलिस क्षेत्राधिकारी मांट ,तहसीलदार  सहित अन्य अधिकारीगणों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Spread the love