-अग्रवाल क्लब परिवार एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन शिविर में उमड़े लोग, वेक्सीन लगवाने के लिए सुबह से लगी लंबी लाइन
मथुरा। एनके ग्रुप के सहयोग से अग्रवाल क्लब परिवार एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। 650 से अधिक लोगों ने उत्साह के साथ बढ़चढ़कर वैक्सीन लगवाई।
मुकुंद धाम भूतेश्वर पर आयोजित कैंप में कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग, जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। शिविर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए। जिला प्रशासन के सहयोग से लगाई गई इस वैक्सीनेशन कैंप में लोगों का उत्साह चरम पर देखा गया। चाहें युवा हों या वृद्ध सभी में वैक्सीन लगवाने की ललक थी। सुबह से वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगी हुई देखी गई।
इस अवसर पर जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। वैक्सीन अवश्य लगवाएं एवं अपने परिचितों को एवं रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर समाजसेवी निंबोरकर कसेली ने कहा कि प्रत्येक सामाजिक संगठन को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक संगठन एवं अग्रवाल परिवार के संस्थापक अजय कांत गर्ग ने बताया कि दोनों ही संस्थाएं कोविड़ काल में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। दोनों ही संस्था के पदाधिकारी सेवा के कार्य में काफी समय से लगे हुए हैं। इसी के तहत इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने बताया कि कैंप में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मथुरा, युवा सर्राफा कमेटी, सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन का भी पूरा सहयोग रहा।
इसके साथ ही अंकित बंसल फूड, मनीष अग्रवाल लैमिनेटर, पुलकित अग्रवाल का भी सहयोग वैक्सीनेशन कैंप में रहा है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल रविंद्र गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अनेकों अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के सुनील अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, अनुराग मित्तल प्रेस वाले, मुकुल अग्रवाल, हेमेंद्र वर्मा, राधाकिशन चैन वाले, सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन के गीता नाथानी, अनीता चावला, अंजली गंगवानी, गौरव अग्रवाल सर्राफ, विनोद अग्रवाल, नितिन अग्रवाल लाल पैथोलॉजी, धीरज गोयल, देवेंद्र गर्ग सीए, नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, ज्योति भाटिया, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।