सांसद हेमा मालिनी ने किया जनता संवाद, डैंपियर नगर की कई सड़कों का किया लोकार्पण

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के 4 सालों के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए आज सांसद हेमा मालिनी ने डैंपियर नगर में जनता संवाद किया।
जनता संवाद में हेमामालिनी में योगी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा।
इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा योगी सरकार ने 4 वर्षों में जो कार्य किया है, वह पूर्व की कोई भी प्रदेश की सरकार नहीं कर पाई है। योगी सरकार ने जहां महिला सुरक्षा देने प्रदेश को गुंडा मुक्त करने संपूर्ण प्रदेश में अबाधित विद्युत की आपूर्ति देने व्यापारियों को सुरक्षा देने के साथ-साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं को चलाया है।
इस कोरोना काल में भी सरकार की तत्परता के चलते हम दूसरी लहर को अन्य प्रदेशों के मुकाबले में बहुत हद तक कम करने में कामयाब रहे।
मुख्यमंत्री की सक्रियता और तत्परता के कारण हजारों जानें बचाई जा सकी और उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनता को स्वास्थ्य लाभ देने की भरसक कोशिश की।

प्रदेश के साथ-साथ मथुरा जनपद में भी योगी सरकार के द्वारा अनेक विकास कार्यों को अंजाम दिया गया।
यमुना पर दूसरा पुल का निर्माण अब किया जा रहा है साथ ही संपूर्ण जनपद के अंदर जो प्राचीन कुंडों का सुंदरीकरण, जिले के सभी प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण, विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण, गंगा जल योजना एवं योगी सरकार ने के चलते ही संभव हुई है।
कार्यक्रम में महापौर मुकेश आर्य बंधु ,पार्षद राजेश मिंटू भाजपा नेता चिन्ता हरण चतुर्वेदी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में डैंपियर नगर की प्रमुख सड़कों का लोकार्पण किया गया जिसमें क्वालिटी चौराहे से दीनदयाल जी की मूर्ति तक एवं क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों ,मुर्गा फाटक वाली सड़क आदि का लोकार्पण सांसद ने किया।


कार्यक्रम में संजय गोविल , मिलन भाटिया, संजीव गर्ग ,नितिन अग्रवाल , नीतू गर्ग , जनार्दन शर्मा (प्रतिनिधि) , मिट्टल पाठक , एस॰पी॰ मिश्रा ( एस॰ई नगर निगम ) , इसरल अहमेद (जें ई नगर निगम ) , स्नेहलता गर्ग , सौरभ गुप्ता , रिंकु मिश्रा , विरेंद्र पाल ,संजय हरियाना , शशांक अग्रवाल ,चेतन यादव , नेत्र पाल सिंह ,आशुतोष गर्ग ,दीक्षा सिंह , अंकिता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love