बिजली उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने को शुरू की योजना

मथुरा समाचार

मथुरा। सीएससी दिवस एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा जन्म दिवस पर सीएससी सेंटर बाकलपुर एवं गोवर्धन सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। साथ ही विद्युत बिल जमा करने पर प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ शुरू की गई।
देश की महत्वपूर्ण डिजिटल इण्डिया योजना प्रारम्भ हुए छह वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत गांव-गांव में प्रारम्भ किए गए सीएससी सेंटरों से लोगों को तमाम योजना दिलाने का काम किया जा रहा है। बिजली बिल भी जमा किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा इन सेंटरों पर बिल जमा करने पर प्रत्येक बिल पर एक उपहार स्वरूप साबुन/चाबी छल्ला आदि दिया जाता है। दक्षिणांचल आगरा के चीफ इंजीनियर मनोज पाठक, एसई देहात प्रभाकर पांडेय आदि अधिकारियों ने सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। कार्य की सराहना की गई। सेंटरों के माध्यम से अधिक से अधिक बिल जमा कराएं। बिजली योजना की जानकारी लोगों को दें।
इस अवसर पर बाकलपुर सीएससी संचालक व वीएलई सोसायटी सचिव तेज प्रकाश उपाध्याय ने बताया डिजिटल इंडिया की छठवीं वर्षगांठ एवं ऊर्जा मंत्री की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीएससी बाकलपुर पर प्रत्येक बिल पर उपहार योजना एक महीने तक रहेगी। यह रहे मौजूद पूजा, आफरीन , शक्ति, सरस्वती, राजकुमारी , रोशनी , स्वतंत्रदीप, बालकिशन सैनी, रज्जो सैनी, सोनू, ठा. चौहल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love