रक्तदान के साथ साथ कर रहे है कन्या दान : रक्तदाता फाउंडेशन

मथुरा समाचार

मथुरा। संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के द्वारा लगातार जिले में रक्त की कमी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में राया के पास ग्राम कोयल में एक निर्धन परिवार में बेटी की शादी के कन्यादान करने के लिए भी संस्था आगे आई है और उनको कुछ आवश्यक सामान जैसे वर्तन ,कपड़ा,कूलर,पंखा, प्रेस,बिछिया,तोड़िया आदि सामान दिया गया ।
संस्थापक अमित गोयल ने बताया यह जानकारी हमारे पास एक मित्र के द्वारा आई थी जाँच करने के बाद देखा तो परिवार बहुत ही निर्धन था ,बेटी की शादी है तो कन्यादान के रूप में कुछ आवश्यक सामान संस्था के माध्यम से दिलवाया गया
राया कॉर्डिनेटर शुभम अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा कार्य में हमे यतेंद फौजदार,राहुल लवानिया,प्रिंस खंडेलवाल,आशीष गोयल ,कुशल अग्रवाल,दिवाकर अग्रवाल,साक्षी शर्मा ,संजीव सारस्वत जी (सद्भावना ब्लड बैंक),मोहित,विपुल,जीतू ,सुमित,कृष्णा सोनी आदि ने सहयोग किया है
संस्था सचिव कुशल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्था रक्तदान के साथ साथ और सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दे रही है

परिवार ने संस्था का धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे निवेदन पर जो सहयोग इनके द्वारा मिला है हम इनके आभारी है।

Spread the love