प्रधानम॔त्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने में ग्रामीण महिलाएं आगे

टॉप न्यूज़

-पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को स्वस्थ बच्चा पैदा करने के उद्देश्य से पोष्टिक पोषण सेवन के लिए मिलते हैं पांच हजार रुपये
-राया व नंदगांव ब्लाक की महिलाएं आगे
-मदद पाने वाली कुल 73 फीसदी गर्भवती महिलाओं में शहरी महिलाएं 38 फीसदी ही

मथुरा। जनपद में 73.8 फीसदी गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आर्थिक मदद प्राप्त की हैं। इनमें नगरीय क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं की संख्या 38 प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित खान-पान व पोषण के लिए तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उनके खातों में पहुंचाई जाती है। योजना में गर्भवती महिलाएं भले ही अमीर हों या गरीब, सभी आर्थिक मदद पाने की हकदार होती
हैं। जनपद मथुरा में 31 मई 2021 तक 60962 में से 44098 गर्भवती महिलाओं ने यह आर्थिक मदद पायी है। इन महिलाओं में राया ब्लाक की 102 फीसदी और नंदगांव ब्लाक की 97 फीसदी गर्भवती महिलाएं हैं। मथुरा शहर, वृंदावन और कोसीकला नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आर्थिक मदद पाने वाली महिलाओं की संख्या बहुत कम यानी 38 फीसदी है।
एनएचएम की डीसीपीएम पारुल शर्मा के अनुसार गर्भवती महिलाएं अपने बेहतर स्वास्थ्य व देखभाल के लिए

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेती हैं। यह राशि उनके खानपान पर व्यय होती है, जिससे उन्हें स्वस्थ बच्चा पैदा होता है।

तीन किश्तो में पांच हजार की मदद
मथुरा। योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा 5000 रुपये
तीन किश्तों में दी जाती है। पहली बार गर्भधारण करने पर एक हजार रुपये व दूसरी किश्त के रुप में गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किश्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते हैं।

Spread the love