करापवंचकों के ट्रक ने सेल्स टैक्स विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर, सीपीओ और सिपाही की मौत, आधा दर्जन विभागीय अधिकारी कर्मचारी घायल, ज्वाइंट कमिश्नर की हालत गंभीर

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। बीती रात नौझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 60 के पास एक बड़ी वारदात हुई है। करापवंचकों के ट्रक ने सेल्स टैक्स विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे एक सीपीओ और एक सिपाही की मृत्यु हो गई। जबकि ज्वाइंट कमिश्नर समेत आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी घायल हैं।
बीती रात करीब 12:30 बजे ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी के नेतृत्वव में सेल्स टैक्स विभाग की टीम यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक को आते हुए देख कर विभागीय टीम को करा तो उन्हें करापवंचन की आशंका हुई तो उन्होंने ट्रक को रुकने का इशारा किया।
लेकिन बजाएं ट्रक रोकने के लिए करापवंचकों ने उसकी स्पीड और बढ़ा दी और रागी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमीश्नर सचल दल द्वितीय ईकाई वाणिज्यकर मथुरा विनय गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी अशोका सिटी मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष, सीपीओ सचल दल द्वितीय इकाई वाणिज्यकर मथुरा वीरेन्द्र सिंह पुत्र कृपानाथ सिंह, का0 किशोर कुमार शुक्ला पुत्र महेश कुमार शुक्ला सचल दल प्रथम ईकाई मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष मूल निवासी जनपद कानपुर, चालक विजय कुमार यादव पुत्र बीरेन्द्र सिंह यादव सचल दल द्वितीय ईकाई मथुरा उम्र करीब 46 वर्ष निवासी बी.53 विवेक बिहार कालोनी इटावा, चपरासी विनोद कुमार पुत्र राजाराम सचल दल द्वितीय ईकाई मथुरा निवासी जालवा कटरा जनपद आगरा, अनिल रावत पुत्र स्व. महेश रावत निवासी मानपुर मुसन्डा थाना मानपुर जिला गया बिहार
उपरोक्त व्यक्ति घायल हो गये जिनको एम्बूलेन्स की सहायता से कैलाश हास्पीटल जेवर गौतमबुद्धनगरद्ध भेजा गया । दौराने इलाज का. किशोर कुमार शुक्ला उपरोक्त व सीपीओ वीरेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई है। नौहझील पुलिस के अनुसार एक्सीडेन्ट करने वाले ट्रक को छोडकर चालक भाग गया । ट्रक को पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे ले लिया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Spread the love