कोरोना: नियर टू होम वैक्सीनेशन 21 जून को, तैयारियां पूर्ण

टॉप न्यूज़

-चौमुहां,फरह,मांट एवं राया ब्लॉक क्षेत्र में होगा सोमवार को वैक्सीनेशन, लोगों को किया जागरूक,डीएम करेंगे निरीक्षण

मथुरा। नियर टू होम वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 21 जून से चलने वाले अभियान को लेकर क्लस्टर मोबिलाइजेशन गु्रप की सक्रियता बढ़ गई है। डीएम निरीक्षण कर वैक्सीनेशन देखेंगे।
जनपद में 21 जून सोमवार से नियर टू होम अभियान के लिए चौमुहां,राया,मांट एवं फरह ब्लॉक को पायलट प्रोजेक्ट में लिया गया ह। चारों ब्लॉकों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बैठकें हुईं और लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। अवगत कराया कि नियर टू होम अभियान ब्लॉक में चलेगा,जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी का वैक्सीनेशन होना है। क्लस्टर मोबिलाइजेशन गु्रप के सदस्य प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इधर सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता ने भी इसकी समीक्षा की।
-वैक्सीनेशन कैंप आज
मथुरा। अग्रवाटिका मसानी क्षेत्र वार्ड 59 में कैंप का आयोजन होगा। इसमें 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन प्रात:10 बजे से होगा।


-सोमवार से शुरू होने वाले अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रचार-प्रसार जारी है। चार ब्लॉकों में नियर टू होम के तहत कोरोना वैक्सीनेशन होगा। घर के नजदीक टीका लगवाने की अपील लोगों से की जा रही है। निरीक्षण कर वैक्सीनेशन देखा जाएगा।
-डा.राजीव गुप्ता,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Spread the love