यमुना किनारों, तीर्थ स्थलों, परिक्रमा मार्गों और जनपद के प्रवेश मार्गों पर हो वृहद वृक्षारोपण-ऊर्जामंत्री

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा । प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर के पूर्व की तैयारी की स्थिति के बारे में डाॅक्टरों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद में किसी भी प्रकार से आॅक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने यमुना किनारों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर वृक्षारोपण के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 12 आॅक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जिनमें से 05 आॅक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पतालों में तथा 07 आॅक्सीजन प्लांट प्राईवेट अस्पतालों में लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोनई के अलावा शेष आॅक्सीजन प्लांट 15 जुलाई 2021 तक संचातिल हो जायेंगे।
ऊर्जामंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद में 50 बेड से ऊपर वाले अस्पतालों में आॅक्सीजन प्लांट लगवाने की कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में यदि कोई लापरवाही बरतता है, तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी लैबों को आधुनिक बनाया जाये तथा उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाया जाये। जिस पर डाॅ0 देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लैब अपग्रेडेशन कर ली गयी हैं, जिसकी क्षमता पहले 350 से अब 800 कर ली गयी है।

श्री शर्मा ने जिला अस्पताल को बेहतर बनाने हेतु विधायक निधि से एक करोड़ रू0 दिया गया था, जिसका विवरण मांगा और जांच कर आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों को प्राईवेट से ज्यादा आधुनिक बनाया जाये और बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें दी जायें, जिससे जनपदवासी प्राईवेट को छोड़कर सरकारी अस्पतालों में दिखाना पंसद कर सकें। उन्हांेने कहा कि जिला अस्पताल में बाउण्ड्रीवाॅल करा ली जाये, नालियों को साफ-सुथरा रखा जाये, शौचालय की व्यवस्था तथा आरओ वाॅटर लगवाने के निर्देश दिये।
ऊर्जामंत्री ने प्राईवेट अस्पतालों की कोविड-19 से संबंधित प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर डाॅ0 आलोक कुमार ने बताया कि कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 18 की जांच कर ली गयी है और शेष 05 शिकायतों की जांच शीघ्र कर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
श्री शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और उन्हें फूल देकर प्रोत्साहित करें, यदि फिर कोई बिना मास्क के मिले तो उसका चालान कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति पुलिस अपना रवैया बदले और प्यार एवं सम्मान के साथ व्यवहार किया जाये। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने कहा कि निर्देशों का पालन किया जायेगा और पुलिस के व्यवहार में बदलाव भी किया जा रहा है।
ऊर्जामंत्री ने डीएफओ को निर्देश दिये कि शहर एवं धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले रोड़ों पर, तीर्थ स्थलों पर, परिक्रमा मार्गों पर, यमुना नदी के किनारों पर तथा जनपद प्रवेश करने वाले मार्गों पर बृहदरूप से वृक्षारोपण कार्य किया जाये और उनका रख रखाव गुणवत्ता एवं समय के साथ किया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण को सफल बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी निभायें। डीएफओ ने बताया कि 10 विकास खण्डों में से 06 विकास खण्डों में बेबीनार के माध्यम से नवनिर्वाचित प्रधानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया तथा बेसिक प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि शेष विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों को अगले बेबीनार में जोड़ लिया जायेगा। श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाये और शाइन बोर्ड स्थापित कर लिखवाया जाये कि यह जमीन सरकारी है तथा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
ऊर्जामंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तालाबों में पानी की व्यवस्था की जाये, जिससे जानवर एवं पक्षियों को पानी मिल सके। डीएफओ ने बताया कि वृक्षों की रियल टाइम जियो टैगिंग 90 प्रतिशत हो चुकी है तथा शेष वृक्षों की जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र कर लिया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य में ज्यादा से ज्यादा समाज सेवियों, डाॅक्टर्स, अध्यापक, व्यापारी आदि को जोड़ा जाये और इस कार्य को एक बड़ा अभियान बनाकर सफल बनाया जाये।
ऊर्जामंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर का भ्रमण कर लिया जाये और जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा नालों की साफ सफाई गुवणत्ता के साथ करायी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी ढीले तारों को सही, खुले हुए विद्युत बाॅक्सों को बन्द किया जाये तथा परिक्रमा मार्ग में लगे हुए पोलों को प्लास्टिक से कवर दिया जाये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की हानि न हो सके। उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एमवीडीए के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट जवाहरलाल श्रीवास्तव, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर तथा ओसएडी एमवीडीए क्रान्ति शेखर सिंह, उप जिलाधिकारी मांट राम दत्त राम, डिप्टी कलेक्टर ओमप्रकाश तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the love