चिकित्सा पेशे पर अपराधिक हमलों को लेकर आईएमए ने जताया विरोध, डीएम को ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। निजी चिकित्सकों ने शुक्रवार को काली पट्टी एवं काला मास्क बांध विरोध जताया। वहीं चिकित्सा पेशे पर अपराधिक हमले को लेकर आईएमए ने स्थानीय एक होटल में बैठक की और मंथन किया। साथ ही अपेक्षा की कि चिकित्सक एवं मरीज के परिजन एक दूसरे की भावना को समझें। आईएमए ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और स्थिति से अवगत कराया।

शुक्रवार को केन्द्रीय कार्यकारिणी के आहवान पर आईएमए के सदस्यों ने शुक्रवार को विरोध दिवस मानते हुए मुहं पर काला मास्क,हाथ पर काला रिबन एवं काला बैज बांधा। निजी चिकित्सक गोवर्धन चौराहा स्थित एक होटल में एक एकत्रित हुए। सेव दा सेवियर्स, पेशे और पेशेवरों पर हिंसा रोको के शीर्षक आदि को लेकर विचार-विमर्श किया। चिकित्सा पेशे पर अपराधिक हमले पर मंथन किया। हाथों में स्लोगन पट्टी लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही चिकित्सक एवं मरीज के परिजन एक-दूसरे की भावना को समझें इस पर जोर दिया। परिजनों को मरीज की स्थिति से अवगत कराया जाता रहे।
आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़,उपाध्यक्ष डाक्टर गौरव भारद्वाज,सचिव डा.शिशिर अग्रवाल एवं इलेक्ट अध्यक्ष डा.संजय गुप्ता के अलावा अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त किए। एकजुटता पर जोर दिया।

डीएम से की मुलाकात
मथुरा। आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज, सचिव डा.शिशिर अग्रवाल, डा.संतोष आदि चिकित्सकों ने डीएम नवनीत चहल से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। मांगों को लेकर चर्चा की।

यह रहे मौजूद
विरोध दिवस के मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसके वर्मन, डा.डीपी गोयल, डा.देवेन्द्र कुमार, डाक्टर ओपी अग्रवाल, डा.शंशाक माहेश्वरी, डा. आशीष गोपाल, डा. मोहित गुप्ता, डा.संजय सूद, डा.हार्दिक जैन, डा.प्रवीन गोयल, डा.सिद्धार्थ, डा.राजीव मित्तल, डा.पवन अग्रवाल, डा. विपुल गोयल, डा.रविकांत डा.रेनू, डा.शिल्पा, डा.विवेक अस्थाना, डा.अभिषेक, डा.मानसी अग्रवाल, डा.भावना गुप्ता, डा.निर्विकल्प अग्रवाल, डा.एसपी सिंह, डा.नरेन्द्र सिंह, डा.शोभित गुप्ता, डा.संतोष गुप्ता आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

Spread the love