आईएमए आज मनाएगा विरोध दिवस, बनी रणनीति

टॉप न्यूज़


सभी सदस्यों को मोबाइल फोन पर दी गई जानकारी,साधा संपर्क
मथुरा। केन्द्रीय कार्यकारिणी के आहवान पर आईएमए शुक्रवार को विरोध दिवस मनाएगा। इस दिन सभी सदस्य काला मास्क, काला रिबन या काला बैज का प्रयोग करेंगे। सेव दा सेवियर्स, पेशे और पेशेवरों पर हिंसा रोको के शीर्षक के साथ विरोध जताएंगे। स्थानीय होटल में चिकित्सा पेशे पर अपराधिक हमले पर सदस्य मंथन करेंगे।
आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़,उपाध्यक्ष डाक्टर गौरव भारद्वाज,सचिव डा.शिशिर अग्रवाल एवं इलेक्ट अध्यक्ष डा.संजय गुप्ता ने बताया कि विरोध दिवस की जानकारी सभी सदस्यों को मोबाइल फोन पर दे दी गई है। शुक्रवार को एक बैठक स्थानीय एक होटल में होगी,जिसमें इस विषय पर मंथन होगा। आगामी रणनीति पर भी मंथन होगा। 18 जून को अपनी एकजुटता दिखाने के लिए राष्ट्र विरोध दिवस का आहवान सेव दा सेवियर्स के नारे के साथ पेशे और पेशेवरों पर हमले को रोकने के लिए किया जाएगा। आईएमए अध्यक्ष डाक्टर नगेन्द्र गौड़ ने बताया कि विरोध कार्यक्रम के दौरान ओपीडी सेवा एवं अन्य सेवाएं यथावत चालू रहेंगे। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Spread the love