
-हर राजस्व ग्राम में गठित होंगी मोबिलाइजेशन टीम
टीम में शामिल होंगे प्रधान, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी और शिक्षक
मथुरा/लखनऊ। अगले महीने से घर के करीब ही केंद्र बनाकर लोगों के टीकाकरण की तैयारी है । इसके लिए लोगों को उसी तर्ज पर बाकायदा ‘बुलावा पर्ची’ भेजी जायेगी जैसे लोकसभा-विधानसभा व अन्य चुनाव में मतदान के लिए भेजी जाती है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि जून माह में करीब एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
राजस्व ग्राम में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने और अनुकूल वातावरण बनाने वाली टीम को मोबिलाइजेशन टीम कहा जाएगा और किसी क्लस्टर के सभी राजस्व ग्रामों की टीमों के समूह को क्लस्टर मोबिलाइजेशन ग्रुप कहा जाएगा । इस बारे में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मंडलीय अपर निदेशक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है, जिसमें इस लक्ष्य को पाने के लिए क्या कदम उठाने हैं, उस बारे में विस्तार से बताया गया है ।

सीएमओ ने दिए निर्देश
अभियान के लिए सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है। तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब नियर टू होम के तहत वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। यानि घर के निकट ही लाभार्थी का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उसे वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित केन्द्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग क्लस्टर एप्रोच के जरिए वैक्सीनेशन करेगा। जनपद में 21 जून से नियर टू होम अभियान के लिए चौमुहां, राया, मांट एवं फरह ब्लॉक को पायलट प्रोजेक्ट में लिया गया है।

जनपद के चार ब्लॉकों में नियर टू होम वैक्सीनेशन होगा। 21 जून से शुरू होने वाले पायलट प्रोजेक्ट में चौमुहां,राया,मांट एवं फरह को शामिल किया गया है। अभियान से पहले इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलेगा। इसकी तैयारियां चल रहीं हैं।
-डा.राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
