मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अड़ींग में एक वृद्ध महिला अपने भरे पूरे परिवार के होते हुए भी दो वक्त की रोटीयों के लिए मोहताज नजर आ रही है।
मामला मथुरा के निकटवर्ती गांव अडींग का है। जहां पीड़िता की पुत्री सोनिया सैनी ने दिए प्रार्थना पत्र में अपनी मां को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उसने बताया है, कि सोनिया के पिता हीरा सिंह उसका भाई नैना एवं बड़ी भाभी राखी, दूसरा भाई पवन और उसकी पत्नी और तीसरा भाई हृदय और उसकी पत्नी हैमा उसकी मां देवकी को रहने नहीं देते है। और आए दिन बात बेबात उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। उसने बताया कि जब मां के साथ ज्यादती होने लगी तो उसने अपने द्वारा खरीदी गई भूमि का आधा हिस्सा अपनी पुत्री सोनिया के नाम कर दिया । सोनिया तलाकशुदा है और उसके एक 6 साल का बेटा भी है, जिसे लेकर वह अलग रहती है। मां के द्वारा अपने नाम की गई संपत्ति पर सोनिया ने अपनी मां देवकी को रखा हुआ है। लेकिन सोनिया का पिता और सोनिया के तीनों भाई एवं तीनों भाभियों देवकी को उसमें नहीं रहने देते है। और आए दिन मारपीट करते रहते हैं। आरोप है कि विगत 10 जून को शाम 7:00 बजे सभी आरोपी गणों ने देवकी के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की और मां को जान से मारने की धमकी दी। असल में उन लोगों का उद्देश्य उस जमीन को खाली करवाना है, जो सोनिया ने अपने अधिकार के फलस्वरुप अपनी मां को दे रखी है। इसी के चलते देवकी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उसने न्याय की गुहार लगाई ।