भरतलाल गोयल
फरह। बीती रात एक अजीबोगरीब वारदात के बाद सच्चाई पता लगने पर फरह पुलिस दंग रह गई।
हुआ यूं कि बीती रात बेरी के छोटु उर्फ योगेन्द्र पुत्र देवी सिंह को थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी में कोतवाली पुलिस उठा ले गई। आरोपी भाग न जाये अथवा पुलिस की दबिश लीक नहीं हो जाए इस लिए कोतवाली पुलिस सिविल में आयी और युवक को उठा ले गई। अब गांव वालों में यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई कि युवक छोटू का अपहरण हो गया है। स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने अपहरण की सूचना दे दी। इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप और सीओ रिफाइनरी पुलिस बल के साथ रात भर बदमाशों की नाकाबंदी करते रहे। परिजनों ने बताया कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उस पर बाइक का लोन था। हो सकता है कि लोन न भरने पर फाइनेंसर उठा ले गए हों । सूचना पर पुलिस 2-3 फाइनेंसर सहित शक सुबहा वाले कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस हैरान थी कि ऐसा केसे हो गया और किसी तरह का कोई सुराग भी नहीं लग रहा। फिर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से उन लोगों की गाडियों की बारीकी से जानकारी ली, जिससे युवक को ले गए थे। गहन जानकारी की तो पता लगा कि वाहन चोरी में वांछित होने के कारण कोतवाली पुलिस उसे उठाकर ले गई है। वे नेता और सिफारिशी जो रात से ही थाने में जमे थे और पुलिस से कह रहे थे कि युवक बहुत सीधा है, पता लगते ही थाने से खिसक गए।