मथुरा। कोरोना काल में रोजी रोटी का संकट झेल रहे श्रमिकों को योगी सरकार ने आर्थिक सहायता दी है। उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये की दर से भुगतान के लिए किए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकांे के लिए गठित उप्र राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के आॅनलाइन पोर्टल का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
बुधवार को मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 34974 श्रमिकों के खाते में एक एक हजार रूपये की धनराशि यानि 3 करोड़ 49 लाख 74 हजार रूपये ट्रांसफर किए गए। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 10 श्रमिक मौजूद रहे, जिन्हंे विधायक पूरनप्रकाश द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में रोजी रोटी से वंचित हुए श्रमिकों की आर्थिक सहायता के लिए विभाग द्वारा एक एक हजार रूपये उनके खाते में भेजने पर विभाग की प्रशंसा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी श्रमिक सरकारी सहायता से वंचित न रहने पाए। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी एवं बीओसी कर्मचारी गिरिराज, राजीव और अजीत आदि मौजूद थे।