मथुरा। कमिश्नर अमित गुप्ता और आईजी नवीन अरोड़ा ने बुधवार को शहर में शराब और बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अवैध शराब की बिक्री और ओवर रेटिंग की रोकथाम किए जाने की हिदायत दी। इससे पहले अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
बुधवार को कमिश्नर और आईजी ने सबसे पहले मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। यहांं उन्होंने कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इसके बाद स्टेट बैंक चौराहे के आसपास शराब और बीयर की दुकानों पर पहुंच कर वहां स्टॉक और बिक्री रजिस्टर चेक किए। कमिश्नर ने निर्देश दिए अवैध शराब की बिक्री और ओवर रेटिंग की रोकथाम के लिए जिले के अधिकारी निरंतर निरीक्षण करें।
कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों की जरा सी लापरवाही से अलीगढ़ के शराब कांड की पुनरावृत्ति हो सकती है।
इसके बाद कमिश्नर ने आई जी के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अनलॉक के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। यात्रियों की आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके बाद कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली। इस बैठक में कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के कारण जिन विकास कार्यों की गति रुकी हुई थी, अब उन्हें दोबारा से गति दी जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर और नगर आयुक्त अनुनय झा भी मौजूद रहे।