“रामराज्य में असली दूध नहीं, तो अब असली शराब भी नहीं”-चौधरी रंजन राना

देश

अलीगढ़। नक़ली शराब काण्ड और उससे हुई 30 से अधिक लोगों की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए शिक्षक काॅग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी रंजन राना ने कहा कि दशकों से जो खेल राजनीति और सत्ता की सह पर फल-फूल रहा है तथा गठजोड़ से खुले आम ज़ारी है,उस पर अब जल्द से जल्द पर्दा डालने के लिए लीपापोती होगी। जिन्हें आरोपी बनाकर ईनामी बदमाश घोषित किया जाएगा, वे पहले भी ऐसे काण्ड कर चुके हैं और राजनीति में रोज़ तरक्की करते हुए…. आज माफियाओं की सूची में शामिल हैं।
इन माफियाओं से चंदा पानी की तरह आता है। इसकी भी सम्भावना है कि जो अधिकारी आज जांच करेंगे, उनकी रसोईघर में राशन इन्हीं माफियाओं की काली कमाई से आता हो।
समस्या की जड़ें बहुत गहरी हैं और सत्ताधारी पार्टी व पिछली सरकारों व उसके काल में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा किए जाने की जरूरत है।
श्री राना ने कहा कि सबसे बड़ी क्षति हुई है उन परिवारों की जिनके घरों में दीपक बुझ गये हैं, अतः इन सभी दोषियों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाए और हर पीड़ित को 50-50 लाख रुपए व सरकारी नौकरी दी जाए।
मदिरा बिक्री पर सरकार का नियंत्रण है तो सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ गई है।

Spread the love