
टीबी से जुड़ी हर जानकारी होगी उपलब्ध इलाज की भी होगी ट्रैकिंग
— जनपद के क्षय रोगी इससे घर बैठे लेंगे इलाज की जानकारी
मथुरा। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लांच किए गए ‘टीबी आरोग्य साथी ‘ ऐप से टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसकी सहायता से टीबी मरीज के इलाज की जानकारी के साथ ही साथ क्षय रोगियों को मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसलिए जरूरी है की जनपद के सभी क्षय रोगी अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड कर लें
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्त्रम के जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि एप टीबी आरोग्य साथी से टीबी संबधित जानकारी ली जा सकती है। टीबी के लक्षण एवं उससे होने वाले प्रभाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही टीबी मरीज अपना इलाज ट्रैक कर सकते हैं। मरीज अपने खाते में आने वाली निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए की राशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

10000 से अधिक मरीजों को मिलेगा लाभ
मथुरा। उपजिला क्षय रोग अधिकारी डा.आलोक के अनुसार जनपद में टीबी के 10,000 से अधिक क्षय रोग के सक्रिय मरीज हैं। जनवरी 2021 से लेकर अब तक कुल 4133 टीबी के मरीज चिह्नित किए गए हैं तथा उनका इलाज चल रहा है ।

ऐप से मिलेंगी यह जानकारियां
ऐप के बारे में जानकारी देते हुए जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकार्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा। इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्त्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श आदि प्राप्त किया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अखिलेश दीक्षित ऐप एयनरॉयड और आईओएस दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर टीबी अरोग्य साथी ऐप सर्च कीजिए। इंस्टाल पर क्लिक कीजिए। ऐप इंस्टाल ओपन कीजिए और रजिस्टर नाउ पर क्लिक कीजिए। ऐप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत परमिशन के लिए कहेगा, सभी को अलाऊ कर दीजिए। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरीफिकेशन कीजिए। इसके बाद अपना नाम, उम्र प्रोफेशन भरना होगा।

क्षय रोग के यह हैं लक्षण
चिकित्सा अधिकारी डा. पारूल मित्तल ने बताया कि दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खाँसी का आना, खाँसी के साथ बलगम का आना, बुखार आना, वजन का घटना, भूख कम लगना, सीने में दर्द, बलगम के साथ खून आना आदि इसके मुख्य लक्षण हैं। यह लक्षण अगर किसी भी व्यक्ति में आते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बलगम की जांच कराकर नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
