अब जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हो सकेंगे दुराचार पीड़िताओं के चिकित्सकीय परीक्षण

टॉप न्यूज़

मथुरा। दुष्कर्म पीड़िताओं के चिकित्सकीय परीक्षण में बरती जा रही लापरवाही को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। सीएमओ ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि चिकित्सकीय परीक्षण तुरंत किए जाएं। विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी जगह महिला चिकित्सक तैनात हैं।

गोवर्धन की रेप पीड़िता बच्ची के चिकित्सकीय परीक्षण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई और अफसरेां को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस-प्रशासन द्वारा भी इस पर नाराजगी जाहिर की गई है। सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी केन्द्रों पर महिला चिकित्सकों की तैनाती है। इसके बाद भी प्रकरण महिला अस्पताल भेजे जाते हैं। इससे चिकित्सकीय परीक्षण में विलम्ब होता है। परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक एवं मानवीय संवेदनाओं के विपरीत हैं।
निर्देश दिए हैं कि पुलिस की मजरूबी पत्र सहित चिकित्सालय में परीक्ष्ज्ञण हेतु लाई जाने वाली दुष्कर्म पीड़िता चिकित्सकीय परीक्षण (अपरिहार्य स्थिति को छोड़ते हुए) सामुदायिक स्वास्थ्य पर ही सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

दुष्कर्म पीड़िताओं के चिकित्सकीय परीक्षण स्वास्थ्य केन्द्रों पर करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई सूचना प्राप्त होती है कि पीड़ित महिलाओं को जिला चिकित्सालय पर अनावश्यक संदर्भित किया गया है तो केन्द्र अधीक्षक एवं ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई होगी।

-डा. रचना गुप्ता, सीएमओ

Spread the love