
मथुरा। रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद पुलिस लाइन परेड में पासिंग आउट हुई परेड के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आरक्षीगण द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 28 रिक्रूट आरक्षीगण को पुरूस्कृत किया गया। इसके बाद पारदर्शी तरीके से लॉटरी सिस्टम के तहत इन 113 आरक्षियों को जनपद के विभिन्न थानों में भेजा गया।
बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय से मथुरा जनपद को 11 मार्च 2021 में 105 रिक्रूट दिए गए थे। उसी दिन से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई थी, यह रिक्रूट बुलन्दशहर, बागपथ, शामली, मेरठ व सहारनपुर के निवासी है। करीब साढ़े छ माह की ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को 105 रिक्रूट व 8 अन्य के साथ इनका दीक्षान्त समारोह पुलिस लाइन्स स्थित परेड़ ग्राउन्ड में हुआ। इस दौरान परेड़ कसम हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.गौरव ग्रोवर द्वारा इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह के दौरान 28 रिक्रूटों को अच्छा प्रदर्शन करने पर एसएसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया। इन्हें संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब आपकी पारी शुरू होती है। वर्दी की लाज रखना और ऐसे कार्य करना जिससे लोगों में पुलिस की अच्छी छवि बने। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही व पीड़ितों की मदद हमेशा करना। इसके बाद रिक्रूट से आरक्षी बने सभी 113 की पोस्टिंग विभिन्न थानों में कर उन्हें वहां के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान एसपी सिटी एन.पी.सिंह, एसपी सुरक्षा, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी, आरआई लाइन राम निवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पारदर्शी तरीके से हुए तैनाती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर द्वारा सभी 113 आरक्षियों की तैनाती बहुत की पारदर्शी तरीके से की गई। इसके लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया गया और जिन थानों को जितनी जरूरत हैं उनमें सभी के नाम लिखकर डाले गए, जिन-जिन थानों के लिए आरक्षियों की लॉटरी निकली उन्हें वहीं भेजा गया।