राजकीय बाल गृह के तीन बच्चों की मौत की सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की शुरु

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। राजकीय बाल गृह के तीन बच्चों की जिला अस्पताल में 15 मई से 20 मई के बीच उपचार के दौरान मौत के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने 10 जून को सर्वसाधारण से इस घटना के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि राजकीय बाल गृह (शिशु) के तीन बच्चों (बालिका रानी, काजल व बालक अंश) की मृत्यु 15 से 20 मई के बीच जिला अस्पताल में हो गयी थी। उन्होंने उक्त प्रकरण के लिए नगर मजिस्टे्रट एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके गुप्ता की संयुक्त समिति गठित कर मजिस्टीरियल जांच के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस प्रकरण की गुणवत्ता एवं शीघ्रता के साथ जांच कराना सुनिश्चित करें। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने भी प्रकरण से संबंधित अपनी रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। प्रथम दृष्टया बच्चों में ऊपर के दूध के न पीने के चलते दिक्कत होने की बात कही जा रही है और इसी वजह से बच्चों की तबियत खराब हुई थी।
नगर मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि किसी भी व्यक्ति/राजनैतिक दल एवं किसी संस्था आदि को लिखित या मौखित साक्ष्य/बयान देना हो, तो वह कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में 10 जून 2021 को सुबह 11 बजे तक उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं।

Spread the love