वर्चुअल तरीके से हुआ ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

देश

भरतलाल गोयल
—————-‐————————–
फरह। मंगलवार को फराह ब्लाक की 55 ग्राम पंचायतो में से 22 प्रधानों को ही वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई गई। अभी कुल 32 पंचायतों में ही शपथ ग्रहण का वर्चुअल कार्यक्रम होगा। 10 पंचायतों में कल (आज) प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी।
बीडीओ हरिओम चौधरी ने बताया कि 23 पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण शपथ का वर्चुअल प्रोग्राम नहीं हुआ है। उन पंचायतों में सदस्यों के चुनाव की तिथि शासन से घोषित होगी और चुनाव के बाद पूरी कार्यकारिणी गठित होने पर बाद में शपथ कार्यक्रम हो सकेगा। 22 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों ने सत्य और कर्मठता व संविधान की शपथ ली। बचे 10 प्रधानों को सम्भवत कल (आज) शपथ दिलाई जा सकेगी।

Spread the love