ओल में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

मथुरा समाचार

फरह। ओल के मदरसे के विद्युत बिल को लेकर हुए पथराव में फायरिंग कर आंतक का माहौल पैदा करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेलभेजा है।
ओल गांव में 2 दिन पूर्व मदरसे के विद्युत बिल को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट पथराव और जमकर फायरिंग हुई थी। इससे कस्बे में दहशत का माहौल बन गया था। चौकी प्रभारी संजूल पांडे ने बीमार होने के बाद भी मोर्चा सम्भाला और चार उपद्रवियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आतंक का माहौल बनाने बाले शाहरुख की पुलिस तभी से तलाश कर रही थी। बीते दिन प्रभारी निरीक्षक थाना फरह रमेश प्रसाद भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त के यहां दबिश दी। किंतु वहाँ से वह खिसक गया। पुलिस को सूचना मिली कि वह सरूरपुर नहर पर है। पुलिस उसे वहां घेरकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया है। इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज ने बताया कि अभियुक्त ओल में हुए पथराव में फायरिंग कर अफरा तफरी फैलाने का दोषी है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Spread the love