मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मथुरा जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के लिए सहायता केन्द्र खोले हैं ताकि इस कोरोना महामारी में लोगों को मदद की जा सके । इसी क्रम में मथुरा जिले के सात कोविड-19 अस्पतालों में से वृन्दावन नगर में स्थित दो कोविड अस्पताल रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम व संयुक्त जिला चिकित्सालय (शौ शैय्या) पर स्वयंसेवकों की टीमें लगाई गई। इन स्वयंसेवकों द्वारा कोविड मरीजों व उनके तीमारदारों की हर समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। इन अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने, एंबुलेंस, दवाओं, ऑक्सिजन, तीमारदारों के रहने व सुबह शाम निशुल्क खाने की व्यवस्था व अप्रिय स्तिथि में अंतिम संस्कार में भी संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूरी ततपरता व उत्साह के साथ कार्य किया जा रहा है । संघ के स्वयंसेवक सहायता के लिये चौबीस घण्टे उपलब्ध रहते हैं । सहायता के लिये आने वाले फोन पर तुरंत हरकत में आकर स्वयंसेवक सहायता पहुचाने में जुट जाते हैं । संघ के स्वयंसेवक सेवा कार्य के साथ साथ सकारात्मक वातावरण बनाने में भी जुटे हुए हैं ताकि लोग इस महामारी से मुकाबला कर इस बीमारी से पार पाने में अपने को सशक्त बना सकें ।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2021/05/20210522_232520-1024x576.jpg)
वृन्दावन नगर में सेवाकार्य नगर कार्यवाह संजय जी के निर्देशन में विकास जी, यतीन्द्र जी, विजय जी, शिवम जी, हृदयबिहारी जी, शुभम जी, रवि जी, सजल जी, आकाश जी, नरेंद्र जी, गोपाल जी, प्रेमशंकर वैद्य जी आदि स्वयंसेवक द्वारा लगातार किये जा रहे हैं तथा समन्वय का कार्य विश्व हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष अमित जैन द्वारा किया जा रहा है । कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी स्वयंसेवक को फोन द्वारा सम्पर्क कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है ।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0042.jpg)