दर्जनों ज़रूरतमंदों के घरों में पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर, व्यवस्था हुई सुचारू

ब्रेकिंग न्यूज़

-85 से नीचे ऑक्सीजन लेवल वाले घर पर ऑक्सीजन न लगवाएं बल्कि सीधे हॉस्पिटल आएं : सीएमओ

मथुरा। कम ऑक्सीजन लेवल वाले लोगों के लिए शुरू करायी गयी ‘‘आक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ सुविधा के तहत तीन दिन में दर्जनों परिवारों में निःशुल्क आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गये हैं।
जनपद के दो केन्द्रों पर ऑक्सीजन रिफलिंग सेंटर एवं 12 केन्द्रों पर ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर जनपद वासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए कदम उठाया गया है। इसमें निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल ऑक्सीजन बैंक ‘की ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ की सुविधा लेने को इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) पर फोन आये थे।
सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि बहुत से कोविड उपचाराधीन लोग विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों तक नहीं पहुंच पा रहे। उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम होने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खासकर जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल 85 से 95 के बीच है, उन लोगों के लिए यह सेवा शुरू की गयी है।


सीएमओ ने बताया कि इस व्यवस्था के अर्न्तगत जनपद मथुरा के जरूरतमंद निवासी इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) के फोन नं न. 0565-2974269 एवं 0565-2974270 पर प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे के मध्य सम्पर्क कर दो निःशुल्क डी- टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर बताये गये पते पर दो घंटे के अंदर पहुंचाए जा रहे हैं। 17 मई से लेकर 19 मई के बीच दर्जनों जरूरतमंद लोगों के यहां निःशुल्क सिलेंडर पहुंचाया गया है।
सीएमओ डा रचना गुप्ता ने कहा है कि जिन लोगों के ऑक्सीजन लेवल 85 से कम है, उन्हें यही सलाह दी जाती है कि वह घर पर ऑक्सीजन न लगवाएं बल्कि अस्पताल में इलाज करवाएं।
सीएमओ ने बताया कि घरों पर सिलेंडर सुविधा का लाभ लेने वाले उन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण तत्काल क्षेत्रीय स्वास्थ्य टीम आरआरटी द्वारा किया जा रहा है। परामर्श के पश्चात उक्त व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है। इन व्यक्तियों को सिलेंडर देते समय प्रारूप पर फोटोयुक्त आईकार्ड, आधार कार्ड आदि लिया जा रहा है।
यह सुविधा उन्हें पहले चार दिनों के लिए एवं उसके उपरांत यदि स्वास्थ्य परीक्षण में यह पाया जाता है कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति की आवश्यकता है, तो तीन अतिरिक्त दिवसों के लिए है।
ऑक्सीजन ऑन व्हील्स सेवा के लिए ऑक्सीजन बैंक बनायी हैं। एक बैंक नगर निगम मथुरा व वृन्दावन एवं एक- एक ऑक्सीजन बैंक प्रत्येक ब्लॉक में कुल 12 बैंक स्थापित किये गये हैं।
इस सुविधा के लिए नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के लिए नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल एवं प्रत्येक तहसील में नोडल अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी हैं। जिला स्तर पर इस व्यवस्था की मानिटरिंग सीधे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कर रहे हैं। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था में समाजसेवी व जीएलए के नारायण दास अग्रवाल का सहयोग मिल रहा है।

Spread the love