मथुरा। प्रख्यात एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बृजेंद्र तिवारी की माता जी और डॉ वर्षा तिवारी की सास-मां श्रीमती शांति तिवारी का निधन सोमवार सुबह उनके मोतीकुंज स्थित आवास पर हो गया। निधन की जानकारी मिलते ही उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
स्वर्गीय शांति तिवारी मृदुल और सरल स्वभाव की महिला थीं। वह समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं।
शहर के प्रमुख चिकित्सकों डॉ गौरव भारद्वाज, डॉ आशीष गोपाल, डॉ मुकेश जैन, डॉ पंकज शर्मा, डॉ गणेश शर्मा , डॉ योगेश अग्रवाल के अलावा अन्य चिकित्सकों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
