मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विगत काफी समय से खाली पड़े सचिव पद पर शासन ने राजेश कुमार की पोस्टिंग कर दी है। राजेश कुमार वर्तमान में नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी में ओएसडी के पद पर तैनात हैं। जल्द ही उनके मथुरा में एमवीडीए सचिव का कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
राजेश कुमार मूल रूप से चंदौली जिले के रहने वाले हैं। वह मथुरा में हालिया स्थानांतरण से पहले भी यहां तैनात रह चुके हैं। राजेश कुमार 2014 से लेकर 2016 तक बतौर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। इस दौरान राजेश कुमार एसडीएम सदर और एसडीएम गोवर्धन के पद पर तैनात रहे।
गोवर्धन तहसील के पहले एसडीएम थे राजेश कुमार
खास बात यह है कि उस दौर में गोवर्धन तहसील का नवगठन हुआ था, जिसके पहले उपजिलाधिकारी बनने का गौरव राजेश कुमार को मिला। बाद में उनका स्थानांतरण सहारनपुर हुआ था। वहां से फतेहपुर और फिर नोएडा पोस्टिंग हुई थी। राजेश कुमार मंगलवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।