ईद उल फितर की नमाज़ अदा कर अल्लाह से कोरोना महामारी को खत्म करने की मांगी दुआ

मथुरा समाचार

मथुरा(इक़रार अली) ईद उल फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। शाही मस्जिद ईदगाह में नायब इमाम साजिद उल कादरी ने नमाज अदा कराई, अधिकतर स्थानों पर घरों में भी नमाज अदा की गई है, मस्जिदों में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही नमाज अदा की गई नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम होने और कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने की दुआएं की गई। शाही मस्जिद ईदगाह के सदर डॉ जेड हसन और सचिव तनवीर अहमद एडवोकेट शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सभी सदस्यों ने सभी का शुक्रिया अदा किया। ईद की मुबारकबाद भी दी गई।

Spread the love