शिवकुमार तोमर
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में बीती रात्रि सिद्ध स्थली श्री झाड़ी हनुमान मंदिर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बना डाला। बदमाशों ने वारदात से पहले मंदिर पर सो रहे मुख्य महंत रामरतन दास सहित 5 अन्य साधुओ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और दान से आई सारी नगदी लेकर फरार हो गए। मंदिर में लूटपाट की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंदिर में लाखों की लूट की सूचना पर एसपी देहात श्रीशचंद मौके पहुंच गए और अधीनस्थों को जल्द ही लूट का खुलासा करने के आदेश दिए।
बदमाशों ने मंदिर के मुख्य महंत रामरतन दास की अलमारी में रखे 3 लाख 40 हजार रुपए की नगदी व मुख्य मंदिर के दो दान पात्रों से भी रुपये लूट ले गए। बदमाश इतने शातिर थे कि अपनी पहचान छुपाने को मंदिर में लगे cctv कैमरे की डिवाइस भी अपने साथ ले गए।नौहझील थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया की 6 महंत बेहोसी की हालत में मिले हैं जिन की सूचना सीएचसी प्रभारी को दे दी गई है मेडिकल टीम मौके पर पहुंच कर बेहोश पड़े साधुओं के इलाज में जुट गई है वही मंदिर के मुख्य महंत रामरतन दास ने बताया कि मेरी अलमारी में तीन लाख चालीस हजार रखे हुए थे उसके साथ साथ मुख्य मंदिर की दानपात्र पेटी से भी लगभग 25 से 30 हजार रुपये बदमाश लूट ले गए।लूट की बारदात के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड मामले की जांच में जुट गई है देखना यह होगा की प्रसिद्ध झाड़ी हनुमान मंदिर पर हुई लूट का खुलासा पुलिस कितने समय में कर पाती है। उधर मंदिर में इस तरह की वारदात से श्रद्धालुओं में रोष है और उन्होंने घटना के जल्द खुलासे की मांग की है।