जिपं की मतगणना में गड़बड़ी पर आरओ-एआरओ के विरुद्ध निलंबन-विभागीय कार्रवाई की संस्तुति

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 31 की मतगणना में गड़बड़ी करने और तीसरे नंबर के प्रत्याशी को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राया ब्लॉक के आरओ-एआरओ के विरुद्ध निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।
राया ब्लॉक के वार्ड नंबर 31 में मतगणना की अधूरी फीडिंग के बाद ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें योगेश पचहरा को विजयी घोषित कर दिया गया, जबकि वोटों की गिनती के लिहाज से उनका नंबर तीसरा था। यही नहीं, आधी रात को ही प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया। इस मामले में मांट विधायक श्याम सुंदर शर्मा और पूर्व गोवर्धन विधायक राजकुमार रावत ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। शिकायत पर डीएम ने दोबारा से वार्ड 31 की मतगणना की पूरी फीडिंग कराई, जिसमें खेमसिंह बसपा को 8604 वोट मिले, जयवीर सिंह रालोद 7272 वोट और योगेश पहचरा को 6945 वोट मिले। इस लापरवाही पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और योगेश पचहरा का प्रमाणपत्र निरस्त करते हुए खेमसिंह को प्रमाणपत्र जारी कराया।
डीएम ने राया ब्लॉक के आरओ(जिला कृषि अधिकारी) रामतेज यादव के निलंबन व विभागीय कार्रवाई और एआरओ(असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी) राजेश मिश्रा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग और संबंधित विभागों को संस्तुति भेजी है।

Spread the love