मथुरा। कोरोना मरीजों के उपयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन अब सीएमओ कार्यालय में मिलेंगे। निर्धारित 18 सौ रुपए की धनराशि रेडक्रास सोसाइटी के खाते में जमा होगी। इसके बाद शासन की गाइड लाइन के अनुसार दवा स्टोर से इंजेक्शन मिलेगा। रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी के बीच एक राहत भरी खबर कोरोना मरीजों के लिए आई है। उपयोग में आने वाले इंजेक्शन अब मरीज के परिजनों को सीएमओ कार्यालय के दवा स्टोर से मिलेगा। इसके लिए 1800 रुपये जमा कराने होंगे। फिलहाल उक्त राशि दवा स्टोर में जमा कराई जा रही है। एक-दो दिन में यह राशि रेडक्रास सोसाइटी के खाते में जमा हुआ करेगी। दवा स्टोर को शासन से इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं। कोविड हॉस्पिटल केडी मेडिकल,केएम मेडिकल कॉलेज,आरके मिशन वृंदावन,नयति,लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को चिकित्सक के परामर्श पर उक्त इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके लिए परिजन को कोविड हॉस्पिटल के चिकित्सक का परचा,आधार कार्ड,पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी ले जाना होगा। सीएमओ डा.रचना गुप्ता के अनुसार शासन ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए शासन ने नई गाइड लाइन जारी की है,जिसके तहत इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हंैं। दवा स्टोर के चीफ फार्मासिस्ट डाक्टर सतीश राजपूत ने बताया कि शनिवार को 10 इंजेक्शन एवं रविवार को 12 इंजेक्शन मरीज के परिजन ले गए। इसका रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है। 1800 रुपये रेडक्रास सोसाइटी के खाते में जमा कराने होंगे। उसकी स्लिप एवं अन्य कागजात दवा स्टोर में जमा कराने होंगे।