मथुरा। जनपद में ऑक्सीजन व्यवस्था को लेकर अफसरों की सक्रियता बढ़ गई। प्रयास किया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी न हो। इससे लिए उच्च स्तर पर भी संपर्क साधा जा रहा है। कोविड हॉस्पिटलों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जा रही है। जाम नगर गुजरात से भी ऑक्सीजन टैंकर आया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर अधीनस्थ देवराज सिंह,एसएस निंरजन,मुकेश कुमार के साथ यूनीवर्सल गैस एजेंसी पहुंचे और व्यवस्था परखी। रिकार्ड चेक किए। ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। कोविड हॉस्पिटल,निजी हॉस्पिटल एवं होम आइसोलेशन वालों को ऑक्सीजन दिलवाई जा रही थी। सिलेंडर भरवाए गए। नयति,केडी मेडिकल कॉलेज,केएम मेडिकल कॉलेज,सिटी हॉस्पिटल,यमुनापार स्थित हॉस्पिटल आदि हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। डीएम नवनीत चहल द्वारा समीक्षा कर निर्देश दिए गए। इधर नोडल अधिकारी/ एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा रिपोर्ट भेजी गई। आईएमए उपाध्यक्ष एवं सिटी हॉस्पिटल के संचालक डा.गौरव भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ रही है। ऑक्सीजन असानी से मिल रही है।