मथुरा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों में गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लॉकडाउन नियमों का पालन कराया। उन्होंने होली गेट, आर्य समाज रोड, कोतवाली रोड, घीया मंडी, भरतपुर गेट, डींग गेट, नया रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों में भीड़ को हटाया गया। बिना मास्क लगाए 32 लोगों का चालान किया गया।
गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर को घीया मंडी में जूता चप्पल, मिठाई, होजरी व सिवईं की अनेक दुकानें खुली पाई गई। बाजार में भारी भीड़ मौजूद थी, जिस को हटाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। कई बिना मास्क पहने मिले लोगों के चालान किए गए। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने मौके पर उपस्थित भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकाने किसी भी परिस्थिति में खुलनी नहीं चाहिए। डिप्टी कलेक्टर ने बिना मास्क पहले मिले 32 लोगों का चालान कराया तथा लोगों से अपील की की कोरोना महामारी की विभीषिका से बचने के लिए 2 गज दूरी -मास्क बहुत जरूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने होली गेट पर बिना वैध कागजात के अकारण फर्राटा भरते वाहनों के चालान कराए तथा एक वाहन सीज करा दिया।