ब्रज के शिवांग ने कोरोना को लेकर तैयार किया गाना

टॉप न्यूज़

-मोती कुंज निवासी शिक्षक पंकज भट्ट के पुत्र हैं शिवांग
-कोरोना से करना है बचाव,धैर्य रख जीतना है महामारी से
मथुरा। कोरोना महामारी के इस कठिन समय में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए मोती कुंज निवासी अंगार (शिवांग भट्ट) ने एक गाना तैयार किया है। गाने का शीर्षक है ‘वनस मोर ‘. यह गाना वर्तमान में हो रही आम जनता की मुश्किलों और संघर्ष को बयान करता है। साथ ही साथ सत्ता में बैठे भ्रष्ट लोगों पर भी कड़ी टिप्पणी करता है। इस गाने के ज़रिए अंगार (शिवांग भट्ट) जनता का हौसला बढ़ाते हुए कहना चाहते हैं कि जिस प्रकार हम पिछले वर्ष कोरोना महामारी से बचाव करते रहे और साहस से लड़े, वैसे ही इस वर्ष भी कोरोना से बचाव करना है और पूरे साहस से लड़ना है। एक बार और वही जज्बा दिखाना है ताकि हम सब इस महामारी से जीत सकें। यह गाना सात मई को रिलीज होगा।

अंगार (शिवांग भट्ट) एक गायक, गीतकार, एक्टर, रैपर,डायरेक्टर हैं। शिवांग मोती कंुज निवासी शिक्षक पंकज भट्ट एवं शिक्षिका रजनी भट्ट के पुत्र हैं। अंगार ने इससे पहले भी सामाजिक मुद्दों पर गीत लिखा है जिसका शीर्षक है ‘ कलम बोलती है ‘।

Spread the love