मथुरा। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने मथुरा शहर के होली गेट, छत्ता बाजार , चौक बाजार, भरतपुर गेट आदि बाजारों में क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक सूरजपाल शर्मा के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल व कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने के लिए पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाए हुए मिले 55 व्यक्तियों से ₹1000 का जुर्माना वसूला गया। भरतपुर गेट व डींग गेट पर अकारण सड़क पर फर्राटा भरते वाहनों की चेकिंग कराकर चालान कराए गए तथा अवैध वाहन सीज भी कराए गए। मेडिकल बाजारों में व्यापक भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय जनता से पुन: अपील की है कि वह अनावश्यक सड़कों पर न निकलें तथा “2 गज दूरी – मास्क बहुत जरूरी” का अनिवार्य रूप से पालन करें ताकि कोरोना महामारी की विभीषिका से बचा जा सके।